दैनिक रेवांचल टाइम्स:विजय नगर के शताब्दीपुरम में विद्युत विभाग के सारे नियमों और शर्तों का ताक पर रखकर खतरनाक हाईटेंशन लाइन के समीप से भवन निर्माताओं ने बाजिला इमारत तानने का दुःसाहस किया है। आलम यह है कि नवनिर्मित भवन का निर्माण एमपीईबी संभागीय कार्यालय के
ठीक सामने किया जा रहा है। विभाग के आला अफसरों की निगाहें गाहे-बगाहे हरदम इस निर्माण को देखती रही,जूद इसके इन इमारतों का निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। उल्लेखनीय है कि नियमों के तहत
आफिस के ठीक सामने निर्मित इन इमारतों में आने वाले दिनों में हमेशा जानमाल के नुकसान और अग्निद की संभावना बनी रहेगी। लेकिन विभाग पर कर रहा है।
अभी से अपनी आंखें उस समय का ईतनार कर रहा है, जब यहाँ होगा खतरों से अनजान भवन निर्माता
[11] कैसी कीशन लाइनों से है, उन भी हाईटेंशन लाइन के करीब से ही दी गई है। विभाग के संभागीय आफिस से इन भवन निर्माताओं को नोटिस देने की कह
खुद विभाग कर न केवल बिल्डिंग खड़ी कर रहे इस नियम को से लग करने की करता है, लेकिन विजयनगर के तापुर में संभागीय के ठीक सामने यह निर्माण होना कई को जन्म देता है।
विगत में एक नोटिस के बावजूद मे भवन किसको परमीशन से बन गए।
No comments:
Post a Comment