मंडला 5 नवम्बर 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा
प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा माननीय
आर.एस. शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के आदेशानुसार एवं श्री डी0आर0 कुमरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन
में 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक चलाये जा रहे ’एंपावरमेंट ऑफ
सिटीजन थ्रो लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच’ के अंतर्गत 5 नवम्बर 2022 को विधि विद्यार्थियों तथा पैरालीगल
वालेंटियर्स के द्वारा ग्राम अंजनिया, पौंड़ी, मोहनटोला, प्रेमपुर, भर्वदा, केहरपुर, पेटेगांव, नांदिया, थांडा, जिलारी, फूलसागर, पौंड़ी महाराजपुर, बाजा, बोरिया, ढेको, सकवाह में विधिक
जागरूकता शिविर आयोजित कर तथा डोर-टू-डोर कैंपेन कर निःशुल्क विधिक सहायता एवं
सलाह योजना की जानकारी दी। साथ ही मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, घरेलू हिंसा के संबंध में भी जागरूक किया। इस अभियान में मोक्षिमा रघुवंशी, स्वाती विश्वकर्मा, कुमकुम तेकाम, धारेन्द्र उपाध्याय, साक्षी दुबे, हरसला सिंधिया, सलील सिंह, करीना चौरसिया, मुस्कान सौदागर, शालिनी तिवारी, सेजल कछवाहा, कुमकुम कछवाहा तथा पी०एल०व्ही0 गणेश प्रसाद पटैल एवं
चन्द्रलता कछवाहा ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment