राजस्व अधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, November 24, 2022

राजस्व अधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 


 

मण्डला 24 नवम्बर 2022

                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मण्डला एवं सहायक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार बम्हनी ने मतदान केंद्र 245 पटपरा, 227 आमानाला एवं 228 आमानाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ को पुनरीक्षण संबन्धी कार्य के निर्देश दिए। बीएलओ से उनके द्वारा किये जा रहे कार्य प्रगति की जानकारी ली गई तथा 18-19 वर्ष के अधिक से अधिक नवीन एवं पात्र महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ को प्राप्त रजिस्टर को अद्यतित करने के साथ ही नॉन स्टेंडर्ड फोटो (धुंधली, अस्पष्ट, बिना फ़ोटो) वाले मतदाताओं की फ़ोटो बदलें।

No comments:

Post a Comment