मण्डला 24 नवम्बर 2022
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मण्डला एवं सहायक रजिस्ट्रिकरण
अधिकारी, नायब तहसीलदार बम्हनी ने मतदान केंद्र 245 पटपरा, 227 आमानाला एवं 228 आमानाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित
बीएलओ को पुनरीक्षण संबन्धी कार्य के निर्देश दिए। बीएलओ से उनके द्वारा किये जा
रहे कार्य प्रगति की जानकारी ली गई तथा 18-19 वर्ष के अधिक
से अधिक नवीन एवं पात्र महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश
दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ को प्राप्त रजिस्टर को अद्यतित करने के साथ
ही नॉन स्टेंडर्ड फोटो (धुंधली, अस्पष्ट, बिना फ़ोटो) वाले मतदाताओं की फ़ोटो बदलें।
No comments:
Post a Comment