रेवांचल टाईम्स - क्षेत्र के जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद प्रखंड द्वारा शासकीय गौशाला भानेगांव में पूजन अर्चन कर गोपास्टमी का पर्व मनाया गया पर्व सर्वप्रथम गौ माताओं का पूजन अर्चन कर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद इकाई बालाघाट के पदाधिकारीराजेश भाईसाहब संगठन मंत्री विश्वहिंदू परिषद तोमेश दमाहे सदस्य गौ संवर्धन बोर्ड मध्यप्रदेश शासन संजय एड़े विभाग गौ रक्षा प्रमुख जिला समितिराम ठाकरे सरपंच ग्राम पंचायत भानेगाव डॉ गोविन्द बिसेन प्रखंड अध्यक्ष किरनापुर अशोक कुथे सुनील भोंगाडे गजेंद्र बुराडे शुखदेव पटले डॉ प्रदीप डिप्टी डायरेक्टर डॉ दीपिका वरकड़े एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं सचिव उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के दौरान
इस कार्य्रकम के दौरान तोमेश दमाहे द्वारा बोला गया
गौ संवर्धन बोर्ड मध्य प्रदेश के सदस्य तोमेश दमाहे जी द्वारा बताया गया की केंद्र के आदेश के अनुसार आज गोपाष्टमी का पावन पर्व पर सभी गौशालाओं का निरीक्षण एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा एवं गोपाष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण एवं गौ माता का पूजन कार्य संपन्न कराना है आज सुबह से वारासिवनी ,बिटली, पिपरझरी एवं तत्पश्चात भानेगांव शासकीय गौशाला में पहुंचकर पूजन कार्य किया गया उन्होंने बताया कि गौशाला की अव्यवस्था के बारे में संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और संचालन के लिए आने वाली शासकीय राशि में विलंब होने की बात को गौ संवर्धन बोर्ड में एवं सक्षम अधिकारी के समक्ष रखने की बात कही।
No comments:
Post a Comment