जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम/ऋषि पटेल ने कलेक्टर पटले से रखी अपनी क्षेत्र की जनसमस्या... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, November 25, 2022

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम/ऋषि पटेल ने कलेक्टर पटले से रखी अपनी क्षेत्र की जनसमस्या...


रेवांचल टाईम्स - कृषि वरिष्ठ अधिकारी छिन्दवाड़ा के नेतृत्व में सुगर मिल संचालक,किसान, जनप्रतिनिधि की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर शीतला पटले ने  कलेक्टर सभाकक्ष में गन्ना किसानों को लेकर मूल्य 305/-प्रति मूल्य निर्धारित कर बैठक सम्पन्न हुई आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस वर्ष गन्ने के भाव के संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित रहा।

   जिसमे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा शीतला पटले, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारयण, एसडीएम अतुल सिंग, छिंदवाड़ा डीडी जितेंद्र सिंग एवं किसान प्रकोष्ठ के नेतागण उपस्थित रहे।

जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 सदस्य श्रीमती कुसुम ऋषि पटेल ने जन समस्या से कलेक्टर शीतला पटले को अवगत कराया

1 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौरई (SDM) की मांग रखी ।

2 किसानों को बिजली दिन में पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से 12 बजे दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से 6 बजे में बिजली  दिया जाना चाहिए किसानों को रात्रिकालीन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर को लेकर किसान परेशान चल रहे है ट्रांसफार्मर तुरन्त बदलना की बिजली विभाग मांग की ।

3 डीएपी,यूरिया खाद को लेकर किसान दर दर भटक रहा है लाइन लगाकर खाद लेने को मजबूर।

4 समसवाड़ा गौशाला में क्षमता से अधिक गाय,बैल रखने से व्यवस्था बिगड़ गई आय दिन गाय की मृत्यु हो रही थी । 

      अपनी जिलापंचायत क्षेत्र की समस्या से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम ऋषि पटेल ने कलेक्टर शीतला पटले अवगत कराया जल्द क्षेत्र की किसानों की समस्या निराकरण करने की बात रखी।

No comments:

Post a Comment