रेवांचल टाईम्स - जिंदगी मौत न बन जाये, सम्भालो लो यारो इन दिनों ने मंडला जिले में खैरात जैसे जुआ ओर सट्टा पुलिस ने छूट दे दी है जहा पर जगह जगह जुए के फड़ लगे हुए देखें जा सकते है।
वही जानकारी के अनुसार उदयपुर खैर माई माता के पीछे जंगल एवं टिकरिया थाना अधीनस्थ बाबा देवरी में जुंआ फड़ संचालन यह लाइन सटीक बैठ रही है फड़ संचालन में खून खराबा भी हुआ है पुलिस की कार्यशैली जुंआ फड़ संचालन से दागदार हो गई है संचालन से ऐसा प्रतीत होता जब धरती खून से लतफत न हो जाये तब तक जुंआ बंद नहीं होगा यदि फड़ ऐसी घटना घटती है तो जिंदगी का जिम्मेदार कौन होगा खेल बदस्तूर जारी है थाना टिकरिया के बाबा देवरी एवं बीजाडांडी थाना अंतर्गत उद्पुर माता मंदिर के पीछे जंगलो में रोजाना करोड़ो का दांव लग रहा है सूत्र बताते है आकाओ की रोज नाल के रूप में लाखो मिलते है सरहद के आसपास के जंगलो में रोजाना जुआं फड़ का खेल चल रहा रोजाना कई लाखो की जीत-हार का दांव लगाने पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान लग रहे जगह बदल -बदल कर जुंआ खिलाने वाले आपराधिक प्रबृति का गिरोह के है अवैध कारोवार में पुलिस संरछण के आरोप लग रहे शाम ढलते ही जुआं फड़ में जुआरी का जमावड़ा लग जाता है बंजारी घाट इस समय जुआं का गढ़ बना हुआ है रोजाना जुआं में कई लाखो का दांव लग रहा है जहाँ अपनी किस्मत आजमाने दूर दूर से जुआरी आ रहे रोजाना शाम ढलते ही जुआं के संचालित फड़ो में चार पहिया दो पहिया वाहनों में दर्जनों संख्या में पहुंच जुआरी द्वारा कई लाखो में हार जीत का दांव लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment