दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आम आदमी पार्टी की मंडला इकाई ने हाल ही में गुजरात मोरबी पुल हादसे में हताहत हुए सैकड़ों व्यक्तियों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा अंबेडकर चौक की।
पार्टी के जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि 2 नवंबर की शाम 7:00 बजे बस स्टैंड मंडला से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च किया गया। बड़ चौराहा स्थित संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा के सामने मौन धारण कर गुजरात मोरबी पुल हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगतों के परिवार जनों को इस गहन दुख को सहने करने की शक्ति की कामना की गई।इसके बाद भविष्य में इस तरह के दिल दहला देने वाले हादसे न हों इसके लिए रिपटा घाट किनारे और बस स्टैंड में जरूरतमंदों को पुलाव वितरण किया गया।
शोक सभा में आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों में हितेंद्र सिंह पटैल,मुकेश कछवाहा,पंकज सोनी,अरविंद परस्ते, शिवकुमार परते,प्रकाश धनंजय,संजय सिसोदिया, चंद्रगुप्त नामदेव,महेंद्र सोनी,सहजान परस्ते,सोमनाथपंद्रे,पलके पूषाम,आशीष सोनी,अमित ढकरिया,दीपमणी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment