मंडला 3 नवम्बर 2022
उपसंचालक किसान कल्याण
से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी सीजन के लिए जिले में 160.55 हजार हेक्टेयर
में बोनी प्रस्तावित है। जिले में यूरिया 4639.514 मीट्रिक टन
उपलब्ध है तथा यूरिया की दर 266.50 रूपए प्रति बोरी (45 कि.ग्रा.) है। इसी प्रकार डीएपी 2377.35 मी.टन तथा
डीएपी की दर 1350 रूपए प्रति बोरी (50 कि.ग्रा.) है।
एसएसपी 1261.75 मी.टन तथा एसएसपी की दर 425 रूपए प्रति बोरी (50 कि.ग्रा.) है।
पोटाश 186.599 मी.टन उपलब्ध है तथा पोटाश की दर 1700 रूपए प्रति बोरी (50 कि.ग्रा.) है।
एनपीके 1185.9 मी.टन उपलब्ध है तथा एनपीके की दर 1470 रूपए प्रति बोरी (50 कि.ग्रा.) है।
No comments:
Post a Comment