भाई बहन नाला मै मध्यप्रदेश के 67वा स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत खलौड़ी में
दैनिक रेवांचल टाइम्स - जन अभियान परिषद के तत्वधान पर स्कूली बच्चों एवं पंचायत स्टाफ के द्वारा रैली निकाली गई जिसमे शासकीय महाविद्यालय भुआ बिछिया अध्ययन केंद्र के एम एस डब्लू छात्र सतीश माहेश्वरी , जगदीश मरावी, तारेंद्र पड़वार,जितेंद्र धुर्वे ,छात्रा रिंकी भांडे,पिंकी भांडे, की सहभागिता रही एवं पंचायत स्टाफ श्रीमती समली धुर्वे ,सचिव चेतराम साहू एवं समस्त पंचायत स्टाफ की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment