मण्डला 29 नवम्बर 2022
जिला योजना भवन में
आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में 50 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन
प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनकर
संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसीईओ एसएस मरावी, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, तहसीलदार मण्डला सहित
संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम
पंचायत देवहारा निवासी हरिश्चंद मरकाम (सरपंच) ने रोजगार सहायक भर्ती के संबंध में, ग्राम पुरवा निवासी आशीष कछवाहा ने विद्युत सॉर्टसर्किट से आग लगने पर आर्थिक
सहायता दिलाने के संबंध में, ग्राम किकरामाल निवासी
अरूणा ने अगस्त 2020 के पूर्व का बिजली बिल
माफ के संबंध में, राजीव कालोनी मण्डला
निवासी जयबघेल ने संपरच, सचिव द्वारा मटेरियल की
राशि भुगतान के संबंध में तथा अन्य आवेदकों ने अलग-अलग समस्याओं के संबंध में
आवदेन प्रस्तुत किए।
No comments:
Post a Comment