मण्डला 26 नवम्बर 2022
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों
के निराकरण के लिए ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को डिठौरी के
अंतर्गत खुरसीपार, रमगढी एवं पालासुंदर में
शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार पिण्डरई, भरभेली, भैंसवाही एवं खिरखिरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पीएम किसान, ईकेवाईसी एवं राजस्व वसूली संबंधी कार्य भी किए जाएंगे।
पौंड़ी माल एवं घुघरी में
शिविर 28 को
शासन की विविध योजनाओं
के क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को समयावधि में शासन की योजनाओं से लाभान्वित
करने के उद्देश्य से 28 नवंबर को पौंड़ी माल एवं
घुघरी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सीएम हेल्पलाईन, पीएम किसान, सीएम किसान, नक्शा शुद्धिकरण, त्रुटिसुधार, स्वामित्व योजना, आवासीय
भू-अधिकार योजना एवं वसूली संबंधी कार्य किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment