. रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहूल्य जिला मंडला में जनप्रतिनिधियों की कुंभकर्णीय नीद के कारण आज जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सरकारी कार्यो को मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है न इन्हें जिले प्रशासन के मुखिया का डर है और ही किसी बरिष्ठ अधिकारियों का वही जानकारी के अनुसार बम्हनी बंजर सतबहनी मढ़ई मेला का दिनांक 25/11/2022 समय 12 बजें से 3 बजे तक नगर परिषद में सतबहनी मढई की नीलामी की गई जिसकी नियम व शर्तें नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को दिखा गया जिसकी शर्तें बम्हनी बंजर सतबहनी मढ़ई मेला 2022 नीलामी में भाग लेने के लिए बोलीकर्ता को मढई शुल्क हेतु 5000 रुपये तथा साईकिल स्टैण्ड नीलामी हेतु 3000 रूपये अमानत राशि जमा करना अनिवार्य होगा किसी भी बकायादार को जिस पर नगर परिषद को कोई भी कर बकाया हो बोली लगाने का अधिकार नही होगा नगर परिषद द्वारा नियम व शर्तें बताया गया ।
बम्हनी नगर परिषद सतबहनी मढ़ई मेला का ठेका लेने आये कुछ ठेकेदारों द्वारा बताया गया कि सतबहनी मढई ठेका नीलामी बोली हेतु वही व्यक्ति पात्र होगा जिसका बम्हनी नगर परिषद में मकान टेक्स ,जल टैक्स एवं कचरा टैक्स एवं नगर परिषद का कोई भी कर बकाया न हो वही ठेकेदार ठेका ले सकेगा *जो की बताया गया कि नगर परिषद के नीलामी सूचना की शर्त क्र 1 में भी यह नियम व शर्तें दर्ज की गई है ठेकेदारों ने इस शर्त को माना और ठेका किया गया जब ठेका होने लगा जब कुछ ठेकेदारों ने विरोध किया गया कि जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है उस ठेकेदार का नगर परिषद में जलकर एवं मकान टैक्स बकाया निकला इसके बावजूद भी नगर परिषद द्वारा उस ठेकेदार को ठेका दिया गया जब कुछ ठेकेदारों ने इसका विरोध किया तो अधिकारियों द्वारा विरोध करने वाले ठेकेदारों को बोला गया कि हमें लिखित में आवेदन दीजिए जब हम कुछ कार्यवाही करेंगे जब ठेकेदार द्वारा आवेदन देने के बाद भी अधिकारी द्वारा बोला गया कि अब सोमवार को कार्यवाही करेंगे अब देखना यह है की नगर परिषद द्वारा बनाई गई नियम व शर्तें का पालन होगा या नियम शर्तें को दरकिनारे रख नियम व शर्तें की उड़ाई जाएगी धज्जियां ।।
No comments:
Post a Comment