मंडला 3 नवम्बर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
ज़िले के प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ आगामी 14 एवं 15 नवंबर को मंडला ज़िले के गौरव दिवस मनाने के संबंध में बैठक ली। बैठक में
उन्होंने बताया कि 14 एवं 15 नवंबर को दो दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन 2 दिनों में अनेक पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक
में 15 नवंबर बिरसामुंडा जयंती एवं गौरव दिवस के दूसरे दिन आयोजित
किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। इन कार्यक्रमों में जिले तथा
आसपास के लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी।
बैठक में 15 नवम्बर को जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख मार्गों पर जनजातीय एवं पारंपरिक
वाद्ययंत्रों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली निकालने के संबंध में चर्चा की
गई। इस रैली में जिलेवासियों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक
में 14 एवं 15 नवम्बर को आयोजित किए जा
रहे गौरव दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों की विशेष एवं आकर्षक
सजावट के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन चौराहों पर रंगोली एवं
गौंडी पैंटिंग जैसे रचनात्मक गतिविधियां करें। 15 नवंबर की शाम
को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment