मण्डला 26 अक्टूबर 2022
खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला
दंडाधिकारी हर्षिका सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों
को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार चिरईडोंगरी एवं मण्डला में पानीपुरी के सेवन से लगभग 80 लोगों को उल्टी एवं दस्त की शिकायत होने से जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में ईलाज कराया गया है। इस प्रकार की घटना पूर्व में
भी हो चुकी है। सेंपलिंग कार्य के लिये अधीनस्थ सेम्पलिंग टीम का पर्यवेक्षण सही
से नहीं करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन
को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार सेंपलिंग कार्य में लापरवाही
बरतने के कारण ऐसी घटना बार-बार घटित हो रही है, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना थांगले एवं गीता तांडेकर को कारण बताओ
नोटिस जारी किया गया है। संबंधितों को 3 दिवस में
जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने या
जवाब संतोषप्रद न होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment