सड़क किनारे बंधे मवेशियों से बढ़ रही परेशानी, अतिक्रमण से भी बढ़ी दुर्घटना की संभावना, ध्यान नहीं दे रही सरकार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 17, 2022

सड़क किनारे बंधे मवेशियों से बढ़ रही परेशानी, अतिक्रमण से भी बढ़ी दुर्घटना की संभावना, ध्यान नहीं दे रही सरकार...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मध्यप्रदेश के मंडला जिले में विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यूं तो लगभग सभी मार्ग घटिया निर्माण की वजह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मार्गों की मरम्मत व नवीनीकरण के लिए कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा और भी तमाम तरह की मुख्य समस्याएं हैं जिनका निराकरण करने में शासन प्रशासन के द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में जहां देखो वहां प्रत्येक ग्राम व नगर में अंदर व बाहर मवेशियों को सड़क के किनारे बांधा जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ जहां देखो वहां पालतू मवेशी बंधी रहती है कभी मवेशी छूट जाती है तो राहगीर टकरा जाते हैं तो कभी वाहन चालक सीधे मवेशियों से टकरा जाते हैं जिसकी वजह से कई तरह की दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं इसके अलावा देखा यह जा रहा है कि सड़कों के किनारे अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा जमा कर रखा है। सड़क की पटरियों, नालियों या उसके किनारे की भूमि में मकान, दुकान व अन्य निर्माण करके अनेक लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी वजह से भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में ये दो मुख्य समस्याएं हैं जिनकी वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। उक्त दोनों समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाकर पालतू मवेशियों को सड़कों के किनारे बांधना बंद किया जाए। इस संबंध में समस्या का स्थायी निराकरण करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा परिणामकारी कार्यवाही की जाए।

No comments:

Post a Comment