रेवांचल टाइम्स की खबर का असर भू-माफिया झोलाछाप फरार जनता में ख़ुशी की लहर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 19, 2022

रेवांचल टाइम्स की खबर का असर भू-माफिया झोलाछाप फरार जनता में ख़ुशी की लहर...


रेवांचल टाइम्स - आदिवासी अंचल वीजा दांडी में एक भूमाफिया झोलाछाप अमित सुलखिया अपना ग्रमीणों में जोर आजमा रहा था और जबलपुरिया रोप दिखा सरकार की भूमि में कब्जा करने की फ़िराक में था  ग्रामीण भी झोलाछाप से त्रस्त थे ग्रामजन ने भू-माफिया झोलाछाप की करतूत बेबाकी से छपने वाले रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र ने जनता की आवाज बनकर कर झोलाछाप अमित सुखिया की काली करतूत बेबाकी से प्रकाशन किया खबर मंडला जिला में आग की तरह फ़ैल गई सब की जुंवा एक बात है अखबार ने बहुत सराहनी कार्य किया ऐसे लोगो का असली चेहरा सबके सामने आना जरूरी था वही बताया गया खबर इतनी धमाकेदार थी भूमाफिया झोलाछाप अपना चेहरा तक लोगो को नहीं दिखा पा रहा और खबर के प्रकाशन से ग़ायब से हो गया या फरार चल रहा है वही अब जनता भूमाफिया झोलाछाप आदिवासियों का लुटेरा को पुनः देखने को बेताब है। सूत्रों से जानकारी मिली है की दवाखाना के पीछे बैठने वाला झोलाछाप किसी अन्य व्यक्ति को आदिवासी को लूटने की जिम्मेदारी सौंप कर गया है वही इलाज कर पर्ची लिख कर दवा खाना भेज रहा है दवा खाना स्वयं के परिचित का है कमीशन का भी खेल जमकर चल रहा रेवांचल टाइम्स की सराहना की झड़ी लगी परन्तु बड़े अफ़सोस से कहना पड़ रहा की आदिवासी के जीवन के सांथ खिलवाड़ हो रहा और विभाग कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है वही आदिवासी की जान से खिलवाड़ पैसो का लुटेरा झोलाछाप का खत थाना भी पहुंचा है जानकारी मिली है की मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है बर्फ भी बन सकता है फिर पिघलने में बहुत समय लगेगा।

No comments:

Post a Comment