अपने जन्म दिवस पर समाज को प्रेरणा देकर बनाया यादगार वर्षगांठ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 19, 2022

अपने जन्म दिवस पर समाज को प्रेरणा देकर बनाया यादगार वर्षगांठ





दैनिक रेवांचल टाईम्स सिवनी -  नमन साहू के द्वारा जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया, नमन साहू जो की हमारे सिवनी जिले के 21 वर्ष की कम आयु के एक एंटरप्रेन्योर, लाइफ कोच, बिजनेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर है और साथ ही साथ एक आर्गनाइजेशन (पूर्णम एंटरप्रेन्योरशिप) के डायरेक्टर एवं फाउंडर है जो की लोगों को प्रशिक्षित करती है ताकि वह अपनी शर्तों पर अपने सपनों को पूरा कर सकें 

नमन साहू ने इस वर्षगांठ पर अपनी जिंदगी के 21 साल पूरे कर लिए हैं, इनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ लेकिन हर पल एक जुनून और होंसला रखते हुए अपने बड़े सपनों को पूरा करने में लगे रहते हैं और इस छोटी सी उम्र में इनकी लाइफ के बहुत से स्ट्रगल रहे और सैकड़ों छात्रों को अपनी ट्रॅनिंग और एक्सपिरियंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया है, 


इस उम्र में अपने आप को सूरज सा तपाकर इस काबिल बनाना और इस तरह की प्यारी सी सोच रखना वाकई काबिले तारीफ है 



इनका मानना है कि वृक्ष पृथ्वी की सबसे अमूल्य संपदा है, जो मनुष्य के साथ ही सभी जीव जंतुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ, प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष तरीके से लाभ पहुंचाते हैं। वास्तव में वृक्ष हमारे मित्र हैं,




अक्सर मेंने देखा है कि लोग अपने जन्म दिवस के प्यारे से अवसर पर दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं रेस्टोरेंट जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा व्यर्थ कर देते हैं लेकिन यदि आप अपनी जिंदगी के हर खास पल पर यदि एक पौधा भी लगाते हैं तो हम उससे हमारे पर्यावरण को बचा सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment