खादी तथा ग्रामोद्योग के लिए लक्ष्य निर्धारित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 5, 2022

खादी तथा ग्रामोद्योग के लिए लक्ष्य निर्धारित

 



 

मण्डला 5 अक्टूबर 2022

            प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत जिले में स्वरोजगार की संभावना एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करने 40 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारन्मुखी व्यवसायों जैसे- सिलाई, रेडीमेड गारमेंट, बेकरी, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, प्लम्बर, दोना पत्तल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, मरम्मत, ट्रेक्टर रिपेयरिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, ढाबा रेस्टोरेन्ट, राईस मिल, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर ऑनलाईन सर्विस, आटा चक्की, तेल मिल, टेन्ट हाउस, फर्नीचर निर्माण एवं रिपेरिंग, निर्माण कार्य से सबंधित आदि ट्रेडों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। निर्माण उद्योग इकाई हेतु 50 लाख एवं सेवा उद्योग इकाई हेतु 20 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है जिसमें हितग्राही का 5 से 10 प्रतिशत अंशदान रहेगा तथा नियमानुसार 15 से 35 प्रतिशत अनुदान खादी बोर्ड देय होगा। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत मण्डला के मोबाईल नंबर 8959500194 एवं एस.एल. वरकड़े के मो.नं. 9424361125 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment