रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की पुलिस चौकी अंजनिया में फरियादी ने रिपोर्ट किया था कि जब वह खेत से काम करके शाम को वापस अपने घर आया तो उसकी नाबालिग लड़की उम्र करीब 16 वर्ष घर पर नहीं थी, गांव में, रिश्तेदारों में एवं आसपास के गांव में तलाश करने पर जब वह नहीं मिलने संबंधित रिपोर्ट की गई थी। जिस पर थाना बम्हनी में धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कायम किया जाकर मामले का अनुसंधान उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया द्वारा किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नाबालिक को शीघ्र खोजकर कर परिजनों को सुपुर्द करने हेतु थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गये थे। शीघ्र तलाश के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 3000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर एवं एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमहनी निरीक्षक नीलेश दोहरे के द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर तमिलनाडु मुखबिर से प्राप्त सूचना पर भेजा गया था जो टीम के द्वारा दिनांक 29.10.2022 को नाबालिग लड़की को तलाश किया जाकर वापस लाया जा रहा है।
निरीक्षक नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बमहनी, उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, Asi अशोक चौधरी, Asi राजेश सराठे, आरक्षक सुनील सिंह ठाकुर, महिला आरक्षक अनुपा, आरक्षक कीर्ति नागपुरे आरक्षक उत्तम गोठरिया, आरक्षक आधार सिंह (चौकी पांडेवारा), साइबर सेल से सुरेश भटेरे व सूर्यचंद्र बघेल एवं अन्य पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
No comments:
Post a Comment