दैनिक रेवांचल टाईम्स - जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी लगातार स्कूलों की जांच में जुटे हैं मगर शायद इसका लापरवाह शिक्षकों में कोई असर नहीं होता दिख रहा शिक्षक आपने मर्जी से स्कूल आते जाते हैं।
ताजा मामला जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर कातलबोडी संकुल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय ऐरपा का है जहां 10:30 बजे विद्यालय के सामने से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा की स्कूल में ताला लगा है और स्कूली छात्र –छात्राए गिरते पानी में स्कूल के सामने खड़े होकर शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे हैं। तब ग्रामीण राज सनोडिया ने पालकों से इस बारे में जानकारी ली तो पता चला की ये तो आयदिन होता रहता है।
राज सनोडिया द्वारा सोशल मीडिया में डाले गए वीडियो में शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष प्रीता सनोडिया ने बताया की शिक्षक आते तो रोज है मगर पढ़ाते नहीं है मैने जब शिक्षको से इस बारे में बात की तो वे कहते हैं की बच्चें नहीं आते तो क्या बढ़ाए मगर बच्चें तो आते है।
सरपंच पति द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा भी कई बार पढ़ाई और समय पर स्कूल आने के संबंध में बात की गई तो आगे से ऐसा नहीं करने की बात कहकर बात टाल दी गई।
अब ग्रामीणों ने इन शिक्षकों की पालकों के सामने जांच कर कार्यवाही करने की मांग सोशल मीडिया में की हैं।
No comments:
Post a Comment