मण्डला 27 अक्टूबर 2022
संसद सदस्य सड़क सुरक्षा
समिति की बैठक इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की
अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में मण्डला
विधायक देवसिंह सैयाम, विधायक निवास डॉ. अशोक
मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला पंचायत
उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, अध्यक्ष नगर पालिका विनोद
कछवाहा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक
यशपाल सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित
रहे।
बैठक में केन्द्रीय
मंत्री श्री कुलस्ते द्वारा जिला अन्तर्गत दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉटों चुहीघाट, भाई बहन नाला, मेढाताल, ठोढा, बंजारी बिछिया, बिछिया, सिझौरा, बिनेका तिराहा पर सुधारात्मक कार्यवाही करने
हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन
चालक हेलमेट अनिवार्य रूप से लगायें इसके लिये व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया
जाये। दोपहिया वाहनों के साथ हेलमेट खरीदना अनिवार्य किया जाए। हेलमेट का बिल
प्रस्तुत करने पर ही गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करें। इसी प्रकार बगैर हेलमेट आने
वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। श्री कुलस्ते ने मण्डला शहर में
पार्किंग की व्यवस्था एवं अतिक्रमण हटाये जाने के लिये नगर पालिका अधिकारी को
निर्देशित किया। साथ ही चिलमन चौक पर सिग्नल दुरूस्त करने,
शहर
के तिराहों, चौराहों, नेशनल हाइवे पर
यातायात संकेतक लगाने एवं रेत परिवहन करने वाले वाहनों को रेत ढककर चलाये जाने की
कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment