रेवांचल टाइम्स डिंडोरी जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोको में सिंह लता नाम की महिला को उनके पति के मरने के चार साल बाद भी संबल योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ। उनके पुत्र का कहना है कि मेरे पिता का स्वर्गवास हुए आज लगभग 4 वर्ष 3 माह हो चुका और हमारा परिवार मजदूर है जबकि मजदूर लोगों के लिए प्रशासन संभल कार्ड से ₹200000 स्वीकृत दी है, लेकिन राशि आज तक मेरे मां के बैंक खाता में जमा नहीं हुआ है। इसके मैंने लगभग तीन-चार बार सीएम हेल्प लाइन में भी अपनी शिकायत दर्ज कराया लेकिन पंचायत कर्मियों के द्वारा मुझे दबाव देकर सीएम हेल्पलाइन से केस वापस करवा देते हैं और बोलते हैं कि आवंटन आने वाला है बहुत जल्द ही ₹200000 आपकी मां के खाते में जमा हो जाएगा। लेकिन आज तक स्वीकृत राशि प्राप्त नहीं हुई है।
चेतन लाल बताते हैं कि उनके पिता शीशलाल की मृत्यु वर्ष 2018 में हुई थी जबकि विभागीय कर्मचारियों से अनेक बार निवेदन करने के बाद भी स्वीकृत राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे शासन की योजना का जमीनी स्तर पर बेकाम साबित हो रही है और इस संबल योजना से लोगों का मोह बंद हो रहा है। शिकायत कर्ता चेतन लाल ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेरे पिता की मृत्यु होने पर संबल योजना से मिलने वाली 2 लाख रुपए की राशि मेरी मां सिंह लता बाई को दिलाया जाए।
No comments:
Post a Comment