मण्डला 22 अक्टूबर 2022
धनतेरस के अवसर पर जिले
में 19 हजार 93 आवासों का गृहप्रवेश
कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम ग्राम मानादेई में आयोजित
किया गया जिसमें विधायक सिहोरा नंदिनी मरावी, विधायक मंडला
देवसिंह सैयाम, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, नगरपालिका
अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष
मिश्रा एवं संदीप सिंह, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन
उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर विधायक
सिहोरा नंदिनी मरावी ने अपने संबोधन में कहा कि जनकल्याण की योजनाओं के माध्यम से
सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने अपने संबोधन में शासन की
विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए जनसामान्य से आग्रह किया कि वे पात्रतानुसार
योजनाओं का लाभ लेकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। नंदिनी मरावी ने कहा कि जनसेवा
अभियान संचालित कर प्रत्येक व्यक्ति को पात्रतानुसार लाभान्वित करने का प्रयास
किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम ने प्रधानमंत्री आवास के
हितग्राहियों को नए मकान की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आवास निर्माण के संबंध में
अपने अनुभव साझा किए। पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि पक्का मकान हर
व्यक्ति का सपना होता है जिसे वर्तमान सरकार पूरा कर रही है। जिला पंचायत
उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए
सामग्री की उपलब्धता के संबंध में अपनी बात रखी। इससे पूर्व अतिथियों ने हितग्राही
सेवकली मरावी के मकान का फीता काटकर गृहप्रवेश कराया। आभार प्रदर्शन सीईओ जनपद
पंचायत केके पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
No comments:
Post a Comment