रेवांचल टाईम्स - बैठक में मुख्य रूप से मंडला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैंस की उपस्तिथि रहे विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है । इसके अलावा वैसे निर्धन मेधावी छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिय़े निजी कोचिंग संस्थानों में नहीं जा सकते, उनके लिये स्वामी विवेकानंद निःशुल्क शिक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसके उपरांत प्रांत जनजाति सह कार्य प्रमुख आनंद मरावी ने बताया कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। फिर मरावी के द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निवास नगर इकाई के , नगर मंत्री अंजली चक्रवर्ती को बनाया गया, नगर सह मंत्री राकेश नरेती ,नगर कार्यालय मंत्री धर्म परस्ते, नगर एस एफ डी प्रमुख मितलेश मरावी , नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख करन ठाकुर, नगर क्रीड़ा प्रमुख गोवर्धन मरावी, सह क्रीड़ा रामकेश मरावी, नगर विद्यालयिन कार्य प्रमुख मयंक बघेल को बनाया गया। इस दौरान , सागर पांडे,अक्षय ठाकुर, उपस्थित रही। अंत मे सभी कार्यकर्ता आपस मे शुभकामनाये एवं बधाई दिए।
No comments:
Post a Comment