कन्नौद। देवास जिले के कन्नौद नगर में रावण दहन से पहले ही हादसा हो गया। अचानक शुरू हुई हवा आंधी में रावण का पुतला जमीन पर गिर गया। जिसमें एक कलाकार गंभीर घायल हो गया। जिसे इंदौर रेफर किया गया।
अचानक आंधी तूफान से पुतला जमीन पर गिरा गया, देवास जिले के कन्नौद की घटना। बताया जा रहा है कि लोहे के एंगल से लगने से कलाकार हुआ है गंभीर घायल। 31 फीट रावण के पुतले को खड़ा किया जा रहा था। उसी वक्त मौसम ने अचानक रुख बदला।
No comments:
Post a Comment