आम आदमी पार्टी मंडला ने अतिवृष्टि क्षतिपूर्ति राशि को लेकर तहसीलदार मंडला को सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

आम आदमी पार्टी मंडला ने अतिवृष्टि क्षतिपूर्ति राशि को लेकर तहसीलदार मंडला को सौंपा ज्ञापन




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिला इकाई आम आदमी पार्टी के द्वारा मंडला तहसीलदार के नाम लिखा ज्ञापन सोमवार 10 अक्टूबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर सौंपा गया है। पार्टी जिला इकाई के मीडिया प्रभारी काशीराम बरकड़े ने बताया है,कि तहसीलदार मंडला के नाम लिखे ज्ञापन में मांग की गई है,कि मंडला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसानी की भरपाई पीड़ितों को समय पर हो।ताकि गरीब परिवारों पर अचानक आया  आर्थिक भार को  सहन किया जा सके।

इस विषय को लेकर  तहसीलदार ने हुई  नुकसानी की जांच कराने और जांच में सही पाए जाने पर उचित क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान जल्द कराए जाने का आस्वासन भी दिया है।

आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने बताया है,कि  जनसंपर्क के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार यह ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन भेंट के दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार,नगर अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पटैल जिला उपाध्यक्ष, पंकज सोनी ,जिला उपाध्यक्ष अरविंद परस्ते,प्रकाश धनंजय, कार्यालय सचिव महेंद्र सोनी, कार्यकर्ता चंद्रगुप्त नामदेव,रोहित पटैल,सत्ये़ंद्र ठाकुर,सतीश यादव,कैलाश,विजय,भावेश राय,अमित मिश्रा,बद्री पटैल सहित अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे

No comments:

Post a Comment