तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर.... बाइक सवार का हुआ ये हाल देखें - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर.... बाइक सवार का हुआ ये हाल देखें

टक्कर से बाइक सवार हुआ चोटिल...


जहाँ देखो वही आये दिन की तेज गति के कारण घटनाएं घट रही है। वही तत्कालीन कलेक्टर के के खरे ने मंडला जिले में डंफरो के चलने में प्रतिबंधित किया था पर धीरे धीरे किये गए आदेश भी सिथिल पड़ गया है। वही इन दिनों 24 घण्टे डंफरो से जिले ओर पड़ोसी जिलों में इन डंफरो से रेत ढुलाई का कार्य जोरो से जारी है बेलगाम इन डंफरो से सड़के भी छतिग्रस्त हो चुकी है। वही डंफर की चपेट में एक बाइक सवार आ गया जानकारी के अनुसार घटना पुरवा चौराह की है जहा पर एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार विशेष कुमार चौरसिया जो कि बिजली मीटर वाचक का कार्य करता है उसको जोरदार टक्कर मार दी पर किस्मत अच्छी होने कारण विशेष कुमार चौरसिया मौत के मुँह में जाने से बच गए पर मामूली चोट आई है पर बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी।

No comments:

Post a Comment