मण्डला 28 अक्टूबर 2022
सहायक संचालक उद्यान ने
बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला मण्डला अंतर्गत वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के घटक ड्रिप, टपक सिंचाई में 16.920 हेक्टेयर एवं पोर्टेबल
स्प्रिंकलर 83.330 हेक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। योजना
का लाभ लेने हेतु विभागीय वेबसाईट www.mpfsts.mp.gov.in पर 27 अक्टूबर 2022 से ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं।
योजना अनुसार इकाई लागत का सभी वर्गों के लघु सीमान्त कृषकों को 55 प्रतिशत व अन्य बड़े सभी कृषकों को 45 प्रतिशत का
अनुदान प्रावधान देय होगा। इच्छुक कृषक योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु
विकासखण्ड स्तरीय, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment