मण्डला 28 अक्टूबर 2022
एडीएम मीना मसराम की
अध्यक्षता में योजना भवन में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक
में डीएफओ सहित विभिन्न विभागों के संघों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं
अलग-अलग विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। एडीएम ने बैठक में अलग-अलग विभागों
के विभिन्न लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शासकीय कर्मचारियों के
लंबित प्रकरण, न्यायालयीन मामले तथा कर्मचारी हितों में
किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
श्रीमती मसराम ने
कर्मचारीहित के संबंध में विभिन्न संघों से प्राप्त शिकायतों, मांग एवं सुझावों के संबंध में जिलाधिकारियों से जवाब भी माँगे। उन्होंने
सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों के देयक-भुगतान के विषय, बिन्दु भुगतान
से संबंधित नियमों के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी। एडीएम ने अलग-अलग कर्मचारी
संघों के विषय, उनकी माँगें तथा सुझावों के संबंध में भी
बैठक में चर्चा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि जिला
परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन करें। आगामी दिनों में
भी कलेक्टर मंडला के अनुमोदन से कर्मचारी हितों के संबंध में प्राप्त माँगों एवं
सुझावों के आधार पर नियमानुसार दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment