रेवांचल टाईम्स - मंडला, हिंदू समाज में पौरुष एवं पराक्रम के नवजागरण के पावन पर्व विजयादशमी पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडला नगर द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विजयदशमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन एवं पारंपरिक शस्त्रों का पूजन किया गया।
संघ की कार्यपद्धति एवं अनुशासन सराहनीय
जिला संघचालक हीरानन्द चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामेश्वर झारिया ने संघ की कार्यपद्धति एवं अनुशासन की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राष्ट्रभक्त संगठन बताया। साथ ही उन्होंने सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
सुसंगठित और शक्तिशाली समाज की करें रचना
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के तौर पर नगर संघचालक रामेश्वर अग्रवाल ने सभी को शौर्य एवं विजय के प्रतीक विजयादशमी उत्सव एवं संघ की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी रावण पर राम की ही नहीं अपितु रामणत्व पर रामत्व की एवं असत्य, अधर्म पर सत्य और धर्म की विजय का पर्व है। उन्होंने शक्ति की उपासना का अर्थ बताते हुए स्वयंसेवकों से संस्कारित होकर सुसंगठित और शक्तिशाली समाज की रचना का आव्हान किया।
पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन
इसके पूर्व विजयादशमी उत्सव के शुभ अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा बुधवार प्रातः पथ संचलन किया गया, जो सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्यमार्गों से गुजर कर वापिस शिशु मंदिर में समाप्त हुआ। इस दौरान नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया गया। तदुपरांत पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
विवेक अग्निहोत्री
जिला प्रचार प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मंडला
No comments:
Post a Comment