कलेक्टर ने की जल-जीवन मिशन की समीक्षा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 19, 2022

कलेक्टर ने की जल-जीवन मिशन की समीक्षा

 


 

मण्डला 19 अक्टूबर 2022

            जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने लम्बित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन-जिन ग्रामों में सामग्री प्राप्त हो चुकी है उनके कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विभाग अपना प्रदर्शन बेहतर करें। कलेक्टर ने कहा कि 30 अक्टूबर तक जिले के सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण तथा पेयजल का कार्य पूर्ण कराएं, अन्यथा की स्थिति में संबंधितों की वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है वहां नियमानुसार हस्तांतरण की कार्यवाही करें।

            कलेक्टर ने कहा कि विद्युत के कारण जल जीवन मिशन के कार्य प्रभावित नहीं होने चाहिए। दोनों विभाग समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करें। ट्राँसफार्मर सहित अन्य सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने ईईपीएचई को निर्देशित किया कि एजेंसियों को प्रदाय समय-सीमा की समीक्षा कर संबंधितों पर कार्यवाही करें। बैठक में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर ने मोहगांव में पदस्थ पीएचई के उपयंत्री की एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में ईई पीएचई श्री कुशरे तथा ईईएमपीईबी शरद बिसेन सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment