अभाविप मवई नगर इकाई की कार्यकारणी हुई घोषित रोहित धुर्वे नगरअध्यक्ष एवं शिवा उईके बने नगरमंत्री... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

अभाविप मवई नगर इकाई की कार्यकारणी हुई घोषित रोहित धुर्वे नगरअध्यक्ष एवं शिवा उईके बने नगरमंत्री...



रेवांचल टाईम्स - आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मवई नगर इकाई की बैठक रखी गई। जिसमें नगर इकाई कार्यकारणी गठन एवं आगामी कार्यक्रम   ब्लड ग्रुप चैकिंग अभियान पर चर्चा कि गई।

बैठक में मुख्य रूप से मण्डला विभाग के विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस उपस्थित रहे ।

उन्होंने बैठक में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्टीय पुनःनिर्माण को लेकर 365 दिन  काम करने वाला छात्र संगठन है जिसमे प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाता है,और  इसी माध्यम से छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद से जोड़ना एवं छात्रों के अंदर व्यक्तित्व निर्माण करने का कार्य करती है।

नगर मंत्री ने बताया कि परिषद सदैव छात्रों की समस्याओं को लेकर के आवाज उठाता रहता है, एवं उसके समाधान तक पहुंचने का प्रयास करता है। इस वर्ष कार्यकारणी द्वारा चर्चा में निर्णय लिया गया कि परिषद प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तक पहुचेगी एवं वहां की समस्या एवं छात्रों के अंदर राष्ट्रीय पुनःनिर्माण के भाव को जागृत करने को लेकर काम करेगी।

इसके उपरांत विभाग संगठनमंत्री द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई मवई  के नगरअध्यक्ष रोहित धुर्वे नगर मंत्री शिवा उईके को बनाया गया।

इसी प्रकार से नगर सह मंत्री रोशन तिवारी, प्रदीप साकेत,कुमारी रंजना चक्रवती, उमेश यादव, कार्यालय मंत्री दीपेंद्र टांडिया ,एस एफ डी प्रमुख रोहित बघेल सह एस एफ डी कुमारी जिया चक्रवती,  राष्ट्रीय कला मंच नगर प्रमुख मोक्षराज चक्रवती, क्रीड़ा प्रमुख सुभाष आर्मो, विद्यालय कार्य प्रमुख रामसिंह सोनवानी,सह प्रमुख अमरजीत  सोनवानी,स्टडी सर्कल प्रमुख विपिन मरावी, नगर छात्रावास प्रमुख दिनेश उईके,सह प्रमुख जगदीश खैरवार,स्टूडेंट फ़ॉर सेवा प्रमुख बिजेंद्र यादव,सह प्रमुख खुशीराम पनेरिया को बनाया गया। सभी कार्यकर्ता हर्ष उल्लास के साथ आपस में शुभकामनाएं एवं बधाई दिए

No comments:

Post a Comment