दबंगों की दबंगाई से परेशान परिवार लगा रहा गुहार, एफआईआर के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, बेख़ौफ़ घूम रहे मारपीट के आरोपी.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, October 8, 2022

दबंगों की दबंगाई से परेशान परिवार लगा रहा गुहार, एफआईआर के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, बेख़ौफ़ घूम रहे मारपीट के आरोपी....






दैनिक रेवांचल टाईम्स  |केवलारी,सिवनी जिले के अंतर्गत नवीन पलारी में रहने वाला रजक परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है जिन्हें हर समय यह आशंका रहती है कि पता नहीं कब उन पर गाँव में ही रहने वाले दबंग हमला कर दें ,यह डर और ख़ौफ़ का माहौल ऐसे ही नहीं है क्योंकि बीते करीब डेढ़ महीने पहले 13 अगस्त को इस परिवार पर ऐसा हमला हुआ था कि आज भी परिवार का मुखिया भरत रजक अपना इलाज करा रहे वहीं दूसरी तरफ हमला कर मारपीट करने वाले चारों दबंग आरोपी खुले घूम रहे हैं।


यह है मामला--


परिवार के सदस्यों ने बताया कि 13 अगस्त के दिन रजक परिवार का छोटे लड़के गौतम के साथ घर के सामने गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद पहले से ही झगड़े का मन बना कर आए हुए आरोपियों ने गौतम को गालियाँ दी और फिर उसे मारने लगे अपने लड़के को जब उसकी माँ और पिता बचाने आए तो महेश पिता लिलक चंद ठाकुर, अशोक पिता महेश ठाकुर, अशोक पिता सालिकराम ठाकुर और अनिल पिता महेश ठाकुर ने लाठी डंडे और लोहे के परेना से बुजुर्ग को बेदम होते तक पिता वहीं उनकी पत्नी भी जब बीच बचाव करने आई तो दबंगो ने उन्हें भी पिट डाला,इस तरह से पूरे परिवार के साथ मारपीट कर चारों आरोपी चले गए और रजक परिवार ने पुलिस चौकी खैरा पलारी जाकर इसकी रिपोर्ट की और स्थानीय चिकित्सक डॉ सतनाम के पास इलाज कराने के बाद पिता को नागपुर इलाज के लिए ले गए जिनके सर पर दबंगो की पिटाई के कारण 9 टाँके लगे साथ ही हाथ में फ्रेक्चर भी आया,2 दिन के बाद वहाँ से लौट कर जिला चिकित्सालय ने एक सप्ताह भर्ती रह कर ईलाज चलता रहा।


लगातार मिल रही धमकियां--


रजक परिवार का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बाद आज तक चारों आरोपियों के खिलाफ चौकी खेरापलारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है और आरोपी लगातार घर पर आकर जान से मारने की धमकियां देते हैं जिनका कहना है कि पुलिस उनका कुछ नहीं कर सकती,जिससे पूरा परिवार अनहोनी की आशंका के चलते डरा सहमा रहता है और घर के तीनों जवान लड़के काम धंधे पर भी नहीं जा पा रहे,वहीं परिवार का कहना है कि 181 पर भी शिकायत होने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही और पुलिस शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाब बना रही है।


यह है विवाद की वजह--


रजक परिवार के अनुसार इनके घर के बाजू में जमीन का एक टुकड़ा है जिसका उपयोग ये घूरे और बाड़ी के लिए करते हैं जिस पर आरोपियों के द्वारा कब्जा करने की कोशिश लगातार की जा रही थी,इस मामले में तहसीलदार के द्वारा भी इनका ही हक बताया गया बाबजूद ये जबरन उसे हथियाना चाह रहे और मारपीट और दबाब बना कर जमीन हथियाना चाह रहे।


क्या कह रहा पुलिस प्रशासन--


पूरे मामले को हुए डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी गाम्भीर धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है और जब इस मामले पर मीडिया ने चौकी प्रभारी आशीष खोबरागड़े से संपर्क साधना चाहा तो वे चार बार किन्ही दूसरे कार्य की व्यस्तता बता कर बचते रहे और सामने नहीं आए,वहीं अनुविभागीय अधिकारी केवलारी भगतसिंह गौठरिया ने मीडिया को यह आस्वाशन तो दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा लेकिन सूत्र बताते हैं कि अब भी आरोपी आपने गाँव मे ही बेख़ौफ़ घूम रहे हैं ऐसे में आरोपियों पर राजनैतिक संरक्षण के चलते पुलिस पर बने दबाब में गिरफ्तारी न होना भी आम चर्चा का विषय बना हुआ है।


केवलारी में हुआ था मामला दर्ज--

ज्ञात हो कि भरत रजक की सूचना पर 13 अगस्त को केवलारी थाने में चार आरोपियों महेश पिता लिलक चंद ठाकुर, अशोक पिता महेश ठाकुर, अशोक पिता सालिकराम ठाकुर और अनिल पिता महेश ठाकुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0419 के तहत धारा 294, 324, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था जिसमें बाद में 325 और 326 (गैरजमानती) बढ़ाई गईं थीं।


अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment