कई बार ऐसा होता है कि पेरेंट की लाइफ में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता, इसलिए उन्हें कई बातों पर गुस्सा आता है। ऐसे में आपको कुछ बातें बच्चों को कहने से बचना चाहिए। आइए, जानते हैं
गाली न दें
कई पेरेंट की आदत होती है कि वे अपने बच्चों को गुस्से में अक्सर गाली देते हैं जबकि ऐसा करने से बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप बच्चे को गाली न दें।
बच्चों को नालायक न कहें
बच्चों को जिन शब्दों का मतलब भी नहीं पता होता, वे बातें अगर आप उनसे कहेंगे, तो बच्चा उसका मतलब जानने के लिए इधर-उधर जाएंगे। ऐसे में बच्चों के मन पर यह शब्द भी बहुत बुरा असर डालता है।
बोझ कहीं के
अपने बच्चों को आप कभी भी बोझ न कहें। बेशक से गुस्से में कहे हुए शब्दों का मतलब हमेशा वही नहीं होता लेकिन फिर भी बच्चोंं को ये बात कहने से बचें। बढ़ते हुए बच्चों को यह बात बहुत बुरी लगती है।
मर जाओ जाकर कहीं
यह भी पेरेंट का डायलॉग होता है लेकिन इस डायलॉग भी बच्चों के दिमाग पर काफी गलत असर डालता है। पेरेंट को यह कहने से भी बचना चाहिए। ऐसा कहने से बच्चा अनसेफ फील करता है।
घर से बाहर निकाल दूंगा
आप अगर अक्सर ऐसा कहते हैं, तो आपको अपनी यह आदत सुधारनी पड़ेगी। बच्चों को यह बात कहने से भी बचना चाहिए। वरना बच्चे अनसेफ फील करने के साथ हमेशा डरने लगते हैं।
No comments:
Post a Comment