आयुष्मान पंजीयन के लिए शिविर हो रहे आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, October 12, 2022

आयुष्मान पंजीयन के लिए शिविर हो रहे आयोजित

 

 

मण्डला 12 अक्टूबर 2022

            11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयुष्मान पंजीयन के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सभी शिविर प्रातः 7 बजे से लगाए जा रहे हैं। 11 एवं 12 अक्टूबर को आयुष्मान शिविरों का आयोजन पंचायत से लेकर अलग-अलग स्तरों पर किया गया। मैदानी अमले द्वारा आयुष्मान पंजीयन की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार आयुष्मान पंजीयन करने के लिए आवेदनों को प्राप्त करने की प्रक्रिया भी जारी है। आयुष्मान पंजीयन के लिए पात्र हितग्राही अपने नजदीकि पंचायतों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर आयुष्मान पंजीयन करा सकते हैं।








No comments:

Post a Comment