रैगिंग का मामला, 7 आरोपी छात्रों के खिलाफ लिया गया ये एक्शन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, October 18, 2022

रैगिंग का मामला, 7 आरोपी छात्रों के खिलाफ लिया गया ये एक्शन



कानपुर: कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है. इस मामले पर कुलपति ने 7 छात्रों को सस्‍पेंड कर दिया है. इसके साथ ही इन छात्रों को हॉस्‍टल खाली करने का भी आदेश दे दिया गया है. रैगिंग का हालिया मामला शिवाजी ब्‍वायज़ हॉस्‍टल का है जहां इंजीनियरिंग फर्स्‍ट ईयर के छात्र लगातार सीन‍ियर छात्रों की रैगिंग से परेशान थे. इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी जिसके बाद कुलपति ने 7 आरोपी छात्रों पर सख्‍त कार्यवाई की. यूनिवर्सिटी ने जांच में रैगिंग की घटनाओं को सही पाया और आरोपी छात्रों पर एक साल के निलंबन और 50 हजार के जुर्माने का आदेश दिया. अब इन छात्रों से हॉस्‍टल भी खाली कराया जा रहा है. कुलसचिव डा. अनिल ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को दोषी छात्रों को निलंबित किया गया है. बता दें कि यह पहला मौका है कि जब सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में रैगिंग के प्रकरण में छात्रों का निलंबन, आर्थिक दंड व छात्रावास खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है.

No comments:

Post a Comment