मण्डला 31 अक्टूबर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 1 नवम्बर मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के
निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों को
निर्देश जारी कर दिए हैं। 1 से 7 नवम्बर तक सप्ताहभर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में रोशनी की
जाएगी। 1 नवम्बर को प्रातः जन अभियान परिषद द्वारा प्रभातफेरी का
आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता अभियान, नर्मदा पूजन तथा नशामुक्ति के लिए संकल्प भी लिया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस
के अवसर पर स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाओं
में संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
2 नवम्बर को जिला मुख्यालय के नेहरू पार्क में लाड़ली लक्ष्मी
योजना के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही जिला एवं पंचायत स्तर पर अनेक
कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस दिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी विविध कार्यक्रम
होंगे तथा सजावट होगी। कलेक्ट्रेट से लेकर एसपी ऑफिस तक के पथ को ’लाड़ली लक्ष्मी पथ’ के रूप में सजाया जा रहा है।
प्रातः 10:30 बजे ’लाड़ली लक्ष्मी पथ’ का उदघाटन किया जाएगा। नेहरू पार्क में ’लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ का भी शुभारंभ किया जाएगा।
प्रातः 11:30 बजे भोपाल से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया
जाएगा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 2 नवम्बर को बेटियों के
जन्मोत्सव को मनाने के भी निर्देश दिए हैं। 2 नवंबर दोपहर में टाऊनहॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ
ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़लियों के नाम पर वृक्षारोपण होगा।
3 नवम्बर को साफ-सफाई, सजावट एवं रंगोली केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी
शासकीय कार्यालय, ऐतिहासिक इमारतों, नर्मदा घाटों एवं बाजार आदि की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
नर्मदा तटों पर शाम 6 बजे एकसाथ 67 (मध्यप्रदेश स्थापना के वर्ष) दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा। 3 नवम्बर को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 4 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन ’एक जिला एक उत्पाद’ के अंतर्गत कोदो-कुटकी
सहित स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे। 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश गौरव के अंतर्गत नाटक, लोकनृत्य,
भजन मंडली आयोजित की जाएगी। इस दिन स्थानीय महापुरूषों के
जीवन आधारित प्रश्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
6 नवम्बर को जिले से लेकर पंचायत तक वृक्षारोपण का वृहद स्तर
पर आयोजन होगा। साथ ही ऊर्जा तथा जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता गतिविधियां
आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों एवं पंचायतों में ये कार्यक्रम
आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। टाऊनहॉल मंडला में विद्यार्थियों एवं आमजनों की
जागरूकता के लिए ऊर्जा एवं जल संरक्षण आधारित कार्यशाला होगी। 7 नवम्बर को ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 1 से 6 नवम्बर तक आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं
को पुरूस्कार वितरण भी किया जाएगा। 7 नवम्बर को
जिला स्तरीय कार्यक्रम डाईट मंडला में आयोजित होगा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के
साथ समाप्त होगा।
No comments:
Post a Comment