विभाग की आनाकानी के चलते गोदाम में 14 हजार मेट्रिक टन गेहूं होने के बावजूद बीपीएल कार्ड धारियों को लगभग 5 माह से नहीं मिल रहा गेहूं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, October 10, 2022

विभाग की आनाकानी के चलते गोदाम में 14 हजार मेट्रिक टन गेहूं होने के बावजूद बीपीएल कार्ड धारियों को लगभग 5 माह से नहीं मिल रहा गेहूं



अधिकारी बोले शासन से जिले को नही मिल रहा आवंटन

कांग्रेस बोली भाजपा सरकार गोदामों में सड़वा रही गेंहू

रेवांचल टाइम्स डिंडौरी- आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी के लगभग एक लाख 82 हजार 602 बी पी एल कार्ड धारियों को पिछले तीन माह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गेहूं नही मिल रहा है।इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों का  कहना है कि जून महीने से आवंटन जारी नही हुआ है।वहीं नान विभाग के गोदामो में लगभग 14 हजार मीट्रिक टन गेंहू रखा हुआ है ।कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर गेहूं गोदाम में सडवाने का आरोप लगाया है और एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।


गेंहू के बदले चावल बटवा रहा खाद्य  विभाग

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में लगभग 383 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है ।इन दुकानों में लगभग एक लाख 82 हजार 602 बी पी एल कार्डधारियों को राशन वितरित किया जाता है ।लेकिन जून महीने से राज्य शासन द्वारा आवंटन आदेश जारी नही किया जा रहा है।खाद्य विभाग के प्रभारी डी एस ओ समीम खान का कहना है कि जून महीने से शासन द्वारा गेंहू आवंटन का आदेश जारी नही किया गया है उसके बदले में चावल दिया जा रहा है।

गोदामो में गेहूँ सड़वा रही भाजपा सरकार

मध्य प्रदेश सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक मुकुल त्रिपाठी ने जानकारी में बताया कि गोदामो में इस वर्ष का गेंहू उपार्जन लगभग 09 हजार मीट्रिक टन ,09 सौ मीट्रिक टन पिछले वर्ष का और अन्य जिलों से आया गेंहू भंडारित सुरक्षित रखा हुआ है ।कुल 14 हजार मैट्रिक टन गेंहू गोदामो में रखा हुआ है।इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने आरोप लगाया कि जिले भर के बी पी एल कार्ड धारियों को तीन माह से गेहूं न देकर सरकार गोदामो में गेहूँ सड़वा रही है ।कल जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे और मांग करेंगे की बी पी एल कार्डधारियों को गेहूं वितरित किया जाय नही तो एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment