मण्डला 4 अक्टूबर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के
उदघाटन के संबंध में मंदिर के पुजारियों, मंदिर
प्रतिनिधियों एवं आदिवासी पंडाओं से योजना भवन में चर्चा की। उन्होंने 11 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित होने वाले महाकाल कॉरिडोर उदघाटन कार्यक्रम की
जानकारी दी। श्रीमति सिंह ने सभी पुजारियों, प्रतिनिधियों एवं जनजातीय पंडाओं से कहा कि 11 अक्टूबर को जिले के प्रत्येक गाँव से लेकर शहर के मंदिरों में इस कार्यक्रम
का गरिमामय आयोजन किया जाए तथा आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर
कहा कि इस आयोजन के लिए श्रद्धालुओं एवं आमजनों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें
एवं प्रचार-प्रसार करें। इसी प्रकार मंदिर परिसरों की साफ़-सफ़ाई, रंग-रोगन एवं आकर्षक सजावट की व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि 11 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री श्री मोदी
एवं महाकाल कॉरिडोर शुभारंभ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी करें।
कलेक्टर ने कहा कि 11 अक्टूबर को दिन मंदिर परिसरों में भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण एवं अन्य कार्यों में आमजनों का ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्राप्त
करते हुए आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर की शाम को गाँव से लेकर शहर तक सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलन के लिए
भी आमजनों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि नर्मदा तट की पंचायतों एवं गांवों
में शाम को दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रीमती सिंह ने कहा कि
मुख्यालय के प्रमुख मंदिरों सहित रामनगर, चौगान एवं
अन्य प्रमुख मंदिरों में भी आकर्षक साज-सज्जा की व्यवस्था करें तथा सभी सक्रिय
होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएँ। उन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक प्रतिनिधियों से भी अपील की कि 11 अक्टूबर के कार्यक्रम की जानकारी का अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार
करें। 11 अक्टूबर 2022 को शाम को अपने आसपास की
जनता को मंदिर परिसरों में आमंत्रित कर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही 11 अक्टूबऱ को शाम 5 बजे प्रत्येक घरों में दीपदान
के लिए भी लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर योजना भवन में उपस्थित मंदिर के
पुजारियों एवं प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रम एवं
सहभागिता की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment