मण्डला 12 सितम्बर 2022
जिला मुख्यालय के मोंटफोर्ट स्कूल में सोमवार को संभाग
स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर हर्षिका सिंह शुभारंभ
कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा
कि खेलों को जीतने के साथ-साथ सीखने के लिए भी खेलें तथा इन सीखों को अपने जीवन
में भी उतारें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मोंटफोर्ट विद्यालय
के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ द्वारा अतिथियों का
सम्मान भी किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में मंडला सहित 7 जिलों के प्रतिभागियों तथा कोच सहित कुल 300 सदस्य शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन 12, 13 एवं 14 सितम्बर 2022 को किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment