मण्डला 20 सितम्बर 2022
20 सितंबर 2022 को झंकार भवन में मंडला नगरीय निकाय क्षेत्र के
पहलीबार मतदान करने वाले दिव्यांगजनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के द्वारा नृत्य, गीत, भाषण प्रस्तुति दी गई। देवकली सरोते नैनपुर ने मतदाता जागरूकता गीत, दिव्या मरावी ने गीत, चंचल नंदा ने भाषण, अजय पूषाम एवं दिव्यांशी श्रीवास
ने कविता की प्रस्तुती दी। जस्टिस तंखा मेमोरियल के सीनियर मूक बधिर बच्चों के
द्वारा सामूहिक नृत्य कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही
कलापथक दल के सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तुती दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा केंद्र के सहायक
परियोजना समन्वयक कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रशांत वैद्य, सहायक परियोजना समन्वयक मनीष दुबे, समग्र सुरक्षा अधिकारी, समस्त एमआरसी, सामाजिक न्याय विभाग से शैलेंद्र
झा एवं पीयुष पांडे, सोनल मुक्ता और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अंकुश चौरसिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एमआरसी शेख इरफान एवं प्रीति दुबे शिक्षक द्वारा किया गया।
कपिल तिवारी परियोजना अधिकारी के द्वारा सभी दिव्यांगजनों एवं उनके सहयोगी और
माता-पिता को शपथ दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment