मण्डला 20 सितम्बर 2022
जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर
मीना मसराम ने आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 78 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से
संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में ग्राम शंकरगंज निवासी
गम्मू लाल साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सबंध में, ग्राम पंचायत नेवरगांव निवासी
लक्ष्मी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मजदूरी भुगतान के सबंध में, ग्राम मधुपुरी निवासी लक्ष्मी बाई
ने जीवकोपार्जन के संबंध में, ग्राम किसली भिलवानी को राजस्व ग्राम के संबंध में, ग्राम मानोट निवासी प्रवीण कुमार
तिवारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, नर्मदा शास.उच्च.माध्यमिक शाला पौड़ीलिंगा के
विद्यार्थियों ने विद्यालय के सबंध में
आवदेन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर
संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर व्हीके
कर्ण, एसडीएम
पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थति थे।
No comments:
Post a Comment