रेवांचल टाईम्स - पंचायत खैरी के अंतर्गत नारायणगंज में इन दिनों गंदगी और सड़ांध से बजबजा रहा ! हालत कुछ यूं कि अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगो को उल्टियां तक हो जाती है! दूसरी और पंचायत द्वारा यहाँ पर साफ सफाई नहीं कराई गई प्राप्त जानकारी अनुसार नारायणगंज मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगो को पीड़ा झेलनी पड़ रही है !भरी मात्रा में कूड़ा कचरा का अम्बार है जिसमे से उठती सड़ांध से लोगो का साँस लेना मुश्किल हो रहा है पूर्व से पंचायत द्वारा कचरा फेंकवाया जा रहा है कचरा सड़ कर बदबू मार रहा है इस कचरे को कुत्तो सुअरो द्वारा पूरे में फैलाया जा रहा है
आधी अधूरी सड़क और बाउंड्री वॉल, निर्माण अधूरा
कुछ समय पहले शमशान घाट में बाउंड्री वाल और सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था, परंतु वह काम भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया शमशान घाट में जहां-तहां गिट्टी रेत तथा अन्य मटेरियल यहां- वहां पड़ा हुआ है, और निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है जिससे शमशान घाट में ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ता है
मुक्तिधाम में कचरा का सम्राज्य है में फैला है पंचायत सो रही कुम्भकरण कि नींद
मुक्तिधाम में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। अंतिम संस्कार के लिए आए लोगों के द्वारा चिता स्थल की सफाई नहीं करने से शमशान घाट अधजली लकड़ियों के पड़ी रहती हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर शौच करने से बदबू का साम्राज्य बना हुआ है। इससे यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
No comments:
Post a Comment