रेवांचल टाईम्स - आगामी नगरीय चुनाव के चलते जिले में आदर्श आचार सहिंता लागू है वही दूसरी और किया जा रहा उल्लंघन वही जानकारी के अनुसार दिनांक 08 सितंबर 2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा जनहित के मुद्दो को लेकर ज्ञापन हेतु परमिशन ली गई थी किंतु अपने आप को जीजीपी के कार्यकर्ता बता रहे लोगों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में नियम विरुद्ध चक्का जाम कर दिया गया जिस कारण आमजन सहित आवागमन करने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
घंटों फसी रही स्कूल बस और एंबुलेंस
नियमों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी प्रकार से बाधित नहीं किया जा सकता इसके बावजूद आज इस प्रकार से जाम लगाया गया जिससे कई घंटो तक स्कूल बस , एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन जाम में फस गए ।
मौके में पहुंचकर एसडीएम और पुलिस के द्वारा समझाइश देने पर हटा जाम
मौके में बिछिया एसडीएम सुलेखा उईके और एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव के द्वारा लोगों को समझाइश दी गई जिसके बाद बहुत मुश्किल से जाम को हटवाया गया ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए बिछिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया है ।
मामले को जबरन दिया गया नया मोड़
ग्राम भाड़ा की रहने वाली महिला कविता यादव के द्वारा थाने में मारपीट आदि के संबंध में शिकायत की गई थी जिसकी शिकायत पर बिछिया पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष चालान भी प्रस्तुत कर दिया गया है लेकिन आज चक्का जाम कर रहे लोगों के द्वारा बिछिया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई जबकि पुलिस द्वारा नियम के अनुसार कार्यवाही कर दी गई थी । सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ऐसे अपराध जिनमे 7 वर्ष से कम की सजा है उन पर गिरफ्तारी नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं लेकिन चक्का जाम कर रही भीड़ के द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर मामले का राजनीतीकरण करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा भी जो मामले उक्त लोगों के द्वारा उठाए गए उनमें भी पहले ही पुलिस द्वारा न्यायोचित कार्यवाही की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment