रेवांचल टाईम्स - मंडला -' घर घर तिरंगा " जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन अनुसार बिछिया एस डी एम के नेतृत्व में बिछिया नगर में घर घर तिरंगा " जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता
रेली निकली गई यह रेली शासकीय स्नातक महाविद्यालय
से रैली शुरू की गई और जनपद से होते हुए जयंतीपुर गांधी गेट से नगर परिषद के पास समापन किया गया जिसमे बिछिया के सभी शासकीय विद्यालय /शासकीय स्नातक महाविद्यालय /शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय /शासकीय मॉडल उच्च विद्यालय /शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो के साथ साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग और नगर परिषद के कर्मचारी पुलिस विभाग सी आर पी एफ के जवान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और सभी स्कूलों के बच्चों के साथ शिक्षक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment