मंडला से 6 संस्थाएँ पुरूस्कृत
मण्डला 8 अगस्त 2022
प्रदेश सरकार द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला स्तर
तक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सर्व सुविधायुक्त बनाने एवं उनकी गुणवत्ता को
विकसित करने के उद्देश्य से संपूर्ण कायाकल्प अभियान का प्रारंभ किया गया है। 8 अगस्त को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
ने संपूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य परिवार
कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, अतिरिक्त
मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त लोक स्वास्थ्य
परिवार कल्याण विभाग डॉक्टर सुदाम अखाड़े एवं सम्बंधित उपस्थित थे। शुभारंभ
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम
से जिले के सभी स्तर के अस्पतालों के अधोसंरचनात्मक विकास के लिए राशि का वितरण
किया। इस अवसर पर कायाकल्प पुरूस्कार से सम्मानित होने वाले चिकित्सालयों को सीएम
ने बधाई दी।
जिले की 6 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प पुरूस्कार
कायाकल्प अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मंडला जिले की 6 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम
में पीएचसी चिरईडोंगरी को जिले में प्रथम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई, नारायणगंज,
बीजाडांडी एवं बिछिया को पुरूस्कृत किया गया। जिला
चिकित्सालय मण्डला को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। एनएचएम संचालक प्रियंका दास
द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्ति के दौरान
जिले से सिविल सर्जन डॉ. केआर शॉक्य, विकासखंड
चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत उइके बिछिया, डॉ. नानू हिंडोलिया मवई, डॉ. गौरव जेटली आरएमओ तथा
शरद मेश्राम कवालिटी मेंटर जिला मण्डला उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment