रेवांचल टाइम्स - अजनियां आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अंजनिया की भूमि पर लगभग 300 कावड़ियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें प्रसादी में फल फ्रूट एवं चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया सभी धर्म प्रेमी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का अमूल्य सहयोग रहा हम कावड़ियो के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं जय जय श्री महाकाल जय जय श्री महाकाल या यात्रा मंडला से लगभग 300 श्रद्धालुओं के साथ अंजनिया की पावन नगरी पहुंची जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद बिछिया की ओर प्रस्थान की है प्रखंड मंत्री लकी पटेल
जिला मिलन प्रमुख आशीष श्रीवास एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment