रेवांचल टाइम्स:- विगत दिवस दिनाँक 01 अगस्त 2022 को शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय ताखला कलां में आजादी की 75 वी वर्षगांठ 15 अगस्त को पूर्ण होने को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें आजादी के शताब्दी से गौरवशाली इतिहास को याद किया गया और वर्तमान भारतीय परिस्थिति में आजादी को बरकरार रखने की जरूरत पर बल दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हरगोविंद दास ठाकरे,शिक्षक धनेश सूर्यवंशी, संतोष पारधी,आर बी ठाकरे पी0 आर0 चौधरी,मनोज गडपाल ,आशीष,योगेश पटले सहित छात्र-छात्राएं,शिक्षक समुदाय ने अपने विचार व्यक्त कर प्रेरणा दी।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment