मण्डला 3 अगस्त 2022
’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत
राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता एवं देशभक्ति की भावना जाग्रत करने 4 अगस्त को जिला स्तरीय मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह मैराथन 8 बजे स्टेडियम ग्राऊँड मंडला से प्रारंभ होगी, जो रेडक्रॉस चौराहा, चिलमन चौक, बस स्टेंड,
लालीपुर चौक, बिंझिया तिराहा से नेहरू
स्मारक होते हुए बैगा-बैगी चौक से कलेक्ट्रेट होते हुए वापस स्टेडियम ग्राउंड में
संपन्न होगा। इस मैराथन में खिलाड़ी, बच्चे, आमजन, अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य इच्छुक
व्यक्ति भी भाग ले सकते हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आमजनों से तिरंगे झंडे के
साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के रंगों के कपड़े पहनकर मैराथन में शामिल होने का आव्हान
किया है।
5 को तिरंगा वृक्षारोपण
’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत
5 अगस्त को जिलेभर में तिरंगा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
किया जा रहा है। ईईआरईएस, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, मनरेगा एवं ग्रामीण विकास से
जुड़े सभी विभागों को 5 अगस्त को तिरंगा वृक्षारोपण के
लिए स्थान चिन्हित करने एवं सघन रूप से वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया गया
है। वृक्षारोपण के पश्चात अभियान की शपथ भी दिलाई जाएगी। कलेक्टर ने नर्मदा तट एवं
इससे जुड़ी पंचायतों में भी सघन स्तर पर 5 अगस्त को
वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। 6 अगस्त को बैगा क्षेत्रों
में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को ’हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment