मण्डला 6 अगस्त 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 16 से 31 अगस्त 2022 तक डी.पी.टी., टी.डी. अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत् 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर
बालक-बालिकाओं को टिटनेस एवं अडल्ट डिप्थीरिया की बीमारी से बचाव के लिए डी.पी.टी., टी.डी. वेक्सीन के एक डोज से टीकाकृत किया जायेगा। 5 साल, 10 साल एवं 16 साल की आयु वर्ग के ऐसे
बच्चे जो कक्षा 1, 5 एवं 10वी में अध्ययनरत् हैं उन्हें या इन कक्षाओं में न होते हुये भी किसी अन्य
कक्षा में अध्ययनरत् हैं, उन्हें भी डी.पी.टी., टी.डी. वेक्सीन लगाया जायेगा।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ये टीके सुरक्षित, लाभकारी एवं दर्द रहित हैं। टीके लाईलाज बीमारियों के विरूद्ध लगाये जाते हैं।
डिप्थीरिया एवं टिटनेस बीमारी वर्षा ऋतु में ज्यादा होती हैं। इन बीमारियों से
बचने का एकमात्र उपाय डी.पी.टी., टी.डी. का टीका है। 16 से 31 अगस्त तक आयोजित डी.पी.टी., टी.डी. अभियान में पालकगण निश्चित दिन, समय एवं स्थान पर अपने 5, 10 एवं 16 साल के बच्चों को निर्धारित टीकाकरण सत्र स्थल पर भिजवायें एवं टीका लगवाकर
बीमारियों से बचें।
No comments:
Post a Comment